400 साल से इस गांव में नहीं जलाई गई होलिका...
होलिका दहन के साथ रंगों के पर्व की शुरुआत होती है. सारे देश में होली को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है.
सागर मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित देवरी ब्लॉक में हथखोह गांव है.
पिछले 400 साल से गांव में होलिका दहन नहीं किया गया है.
एक बार गांव के लोगों ने जिद करके होली का दहन किया, तो पूरे गांव और खेतों में आग लग गई थी.
मान्यता है कि होलिका दहन करने से गांव के बाहर बिराजी माता नाराज हो जाती हैं.
अगर गांव में होलिका दहन किया तो माता का रूद्र रूप देखने को मिलेगा
वह नाराज हो जायेंगी और फिर कुछ भी हो सकता है या फिर माता जहां से आई है
वहां वापस चली जाएगी इसलिए होलिका दहन नहीं होता
यहां के लोग रंग भरी होली तो खेलते हैं लेकिन होली का दहन नहीं करते हैं.
ये हैं दुनिया की सबसे महंगी शराब, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
Learn more