ट्रांस हिंडन. हिंडन एयरपोर्ट से जल्द तीन और शहरों के लिए विमान सेवा मिलेगी. 31 मार्च से बेंगलुरु-जालंधर की उड़ान शुरू होने जा रही. यह हिंडन एयरपोर्ट और नांदेड़ (महाराष्ट्र) में भी रुकेगी. स्टार एयरलाइंस की ओर से सेवा शुरू की जा रही. इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है.


स्टार एयरलाइंस पूर्व में हिंडन से किशनगढ़ की उड़ान शुरू कर चुकी है. बेंगलुरु-जालंधर की उड़ान के लिए भी 76 सीट वाला विमान चयनित किया है.

Flight service to Jalandhar will start from March 31
Flight service to Jalandhar will start from March 31


इस तरह रहेगा किराया

  • हिंडन से जालंधर- इकॉनोमी क्लास का टिकट 1,500 रुपये से और बिजनेस क्लास का 5,555 रुपये से शुरू होगा.
  • हिंडन से नांदेड़- इकॉनोमी क्लास का टिकट 5,600 व बिजनेस क्लास का 8,888 रुपये से शुरू होगा.
  • हिंडन से बेंगलुरू- इकॉनोमी क्लास का टिकट 8,600 व बिजनेस क्लास का टिकट पौने 18 हजार रुपये से शुरू होगा.