आपने ओलंपिक, पैरा-ओलंपिक, वर्ल्ड कप जैसी प्रतियोगिताओं को देखा होगा.. लेकिन आपने 'एनिमल ओलंपिक' का शायद नाम भी नहीं सुना होगा.
ग्वालियर में भगवान जगन्नाथ की नगरी के नाम से मशहूर कुलैथ गांव में तीसरा ग्रामीण एनिमल ओलंपिक का आयोजन हुआ.
एनिमल ओलंपिक में बैल, घोड़ी, भैंस जैसे पशुओं के बीच खेल स्पर्धाएं हुई. जिसमें जीतने वाले पशुओं को हज़ारों रुपए का इनाम भी दिया गया.
इस खास आयोजन में मध्य प्रदेश के साथ ही उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब से भी बैल गाड़ियां भाग लेने के लिए शामिल हुईं.
आपने ओलंपिक, पैरा-ओलंपिक, वर्ल्ड कप जैसी प्रतियोगिताओं को देखा होगा.. लेकिन आपने 'एनिमल ओलंपिक' का शायद नाम भी नहीं सुना होगा.
दरअसल, ग्वालियर में पशुओं का ओलंपिक होता है. इसमें आसपास के तमाम पशु पालक अपने पशु लेकर पहुंचते हैं.
ये ट्रेंड पशु होते हैं जो दौड़ सहित अन्य खेलों में शामिल होते हैं. इस आयोजन का मकसद पशुओं की रक्षा और उनके प्रति प्रेम बढ़ाना है.
इस ओलंपिक को लेकर लोगों में इतना क्रेज है कि करीब 25 हजार लोग इसे देखने पहुंचे. कुछ साल पहले गांव के युवाओं की टीम ने पशुओं के प्रति प्रेम बढ़ाने और परंपरागत खेलों को जिंदा रखने के लिए "एनिमल ओलंपिक" की शुरुआत की.