Maa Sita Name: क्या आप जानते है माता सीता के इन 12 नामों के बारे में....
श्रीरामचरितमानस में भगवान श्रीराम और माता सीता के जीवन का विस्तृत वर्णन मिलता है.
इसके अलावा श्री रामचरितमानस में भगवान श्री राम के अन्य नामों का भी उल्लेख किया गया है.
राजा जनक अपनी पुत्री सीता से बहुत प्रेम करते थे. इसी कारण माता सीता को जानकी कहा जाता है.
जानकी
माता सीता को धन की देवी माता लक्ष्मी माना जाता है.
लक्षक
माता सीता का जन्म खेत में हल चलाते समय हुआ था. पृथ्वी से उत्पन्न होने के कारण शास्त्रों में उन्हें भूमि नव कहकर संबोधित किया गया है.
भूमि
महाराज जनक के राज्य का नाम मिथिला था. इसी कारण मिथिला के लोग इन्हें मिथिली कहते थे.
मैथिली
खेत जोतते समय हल के अगले भाग से कलश छूटने पर माता सीता का जन्म हुआ था.
सीता
बांध से उत्पन्न होने के कारण उनका नाम मृणमयी रखा गया.
मृण्मयी
राजा जनक को विदेहराज जनक भी कहा जाता था, उनके पिता के नाम पर उनका नाम वैदे भी रखा गया था.
वैदे
माता सीता को सिया के नाम से जाना जाता था क्योंकि वह बहुत सुंदर और लावण्यमयी थीं.
सिया
माता सीता ने अपना अधिकांश जीवन जंगल में बिताया. इसी कारण उनका नाम वणिका पड़ा.
वणिका
महाराज जनक की पुत्री होने के कारण माता सीता को जनकनन्दिनी कहा जाता था.
जनकनन्दिनी
माता सीता का एक नाम आकाश से भी जोड़कर देखा जाता है. इसीलिए माता सीता को क्षितिजा कहा गया है.
क्षितिजा
यह नाम दैवीय गुणों से युक्त माना जाता है, इसीलिए माता सीता को सीताशी कहा गया है.
सीताशी
रामलला को गर्मी के हिसाब से पहनाए गए वस्त्र, जानिए क्या है कपड़ों की खासियत ?
Learn more