कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। योगा थेरिपिस्ट प्रबल कुशवाह का शव आखिरकर सोमवार को ग्वालियर आ गया। चीन में मौत होने के तीन महीने बाद प्रबल का शव ग्वालियर पहुंचा, जहां उसके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया आखिरकार पूरी की गई। चीन में संदिग्ध परिस्थितयों में प्रबल की मौत हो गयी थी। चीन पुलिस ने जांच में आत्महत्या का मामला बताया था। ऐसे में कानूनी प्रकिया के चलते तीन महीने बाद प्रबल का शव भारत आ पाया।

मंच पर नहीं मिला सम्मान तो पूर्व विधायक हुए नाराज, जिलाध्यक्ष को सुनाई खरी-खोटी, VIDEO वायरल

दरअसल ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र के रॉक्सी पुल इलाके में सुरेन्द्र कुशवाह टैक्सी चालक है। उनके इकलौते बेटे प्रबल कुशवाह जो कि पेशे से योग थेरिपिस्ट था, उसे फरवरी माह में चाइना के बीजिंग से योग सेंटर में नौकरी के लिए ऑफर मिला था। इस ऑफर को अपने करियर का टर्निंग प्वाइंट मानकर प्रबल चाइना नौकरी के लिए चला गया। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, इसी बीच कुछ दिनों से उसका फोन बंद आने लगा। परिजनों को शंका हुई तो उन्होंने चाइना बुलाने वाली उसकी फ्रेंड सू- चाइन व मिस रोजी से संपर्क किया, लेकिन इन लोगों ने परिजनों का फोन पिक नहीं किया।

युवक की हत्या से सनसनी: धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, जांच में जुटी पुलिस

इधर लंबे इंतजार के बाद जब संपर्क हुआ, तो पता चला कि प्रबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं इकलौते बेटे की विदेश में गई जान पर उसके पिता सुरेन्द्र कुशवाह ने पीएमओ, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से प्रबल के शव को जल्द से जल्द भारत लाने की गुजारिश की थी। इसके साथ ही परिजनो ने भारतीय दूतावास से प्रबल की मौत पर चाइना सरकार से निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की थी। प्रबल की बॉडी भारत लाने शहर के प्रबुद्ध लोग और परिवार के लोगो ने #जस्टिस फ़ॉर प्रबल मूवमेंट चलाया था। ऐसे में लंबे इंतजार के बाद प्रबल का शव ग्वालियर पहुंचा।

आर्मी अफसर बनकर करोड़ों की धोखाधड़ी: कई राज्यों के लोगों को बनाया ठगी का शिकार, 10 से ज्यादा बैंक अकाउंट सीज, आरोपी गिरफ्तार 

प्रबल के शव को देख सभी की आंखे नम हो गयी। प्रबल की शव यात्रा रॉक्सी पुल स्तिथ घर से मुक्तिधाम के लिए निकली,जिसमे शहर भर के प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए। आखिरकार प्रबल के पार्थिव शरीर का दाह संस्कार किया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H