शब्बीर अहमद,भोपाल। देश भर में रंगों का उत्सव होली को लेकर तैयारियां चल रही हैं। इसी बीच मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी बिजली उपभोक्ताओं और आम नागरिकों से सुरक्षित होलिका दहन के लिए अपील की है। कंपनी ने कहा है कि, बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर या फिर बिजली की ऐसी लाइनें जिसमें विद्युत प्रवाहित होती है, उनके नीचे होलिका दहन न करें।
इलेक्शन कमीशन ने राजनीतिक दलों की बुलाई बैठकः मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बताएंगे चुनाव की गाइडलाइन
लाइनों के नीचे होलिका दहन से दुर्घटना की संभावना सदैव बनी रहती है। बतादें कि, इस बार होलिका दहन 24 मार्च को होगा। जिसे लेकर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने सभी ग्रामीण एवं शहरी उपभोक्ताओं से अपील की है कि होलिका का आयोजन और होलिका दहन बिजली लाइनों से कुछ हटकर अन्य स्थान पर ही करें।
एमपी मानव अधिकार आयोग: प्रदेश के इन 18 मामलों पर क्या हुई कार्रवाई ? जिम्मेदारों से मांगा जबाव
आग की लपटों से एल्यूमिनियम तारों एवं बिजली केबल के गलने, जलने और टूटने की संभावना बनी रहती है। इनके टूटने या गिरने से कोई भी बड़ी अप्रत्याशित घटना घट सकती है। कंपनी ने सभी बिजली उपभोक्ताओं एवं नागरिक बंधुओं से अपील की है कि, होलिका दहन बिजली की चालू लाइनों, उपकरणों से दूर करें। लाइन के नीचे अथवा ट्रांसफार्मर के पास होलिका दहन करेंगे तो आग की लपटों से अल्युमिनियम तारों और केबिल के गलने, जलने और टूटने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में तारों के टूटने या गिरने से कोई भी बड़े अप्रत्याशित घटना घट सकती है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक