![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी में चुनौती की राजनीति के बाद वार पलटवार शुरू हो गया है। कांग्रेस की चुनौती पर बीजेपी ने पलटवार किया है कि- अमेठी की तरह राहुल गांधी वायनाड भी छोड़कर भाग जाएंगे। कहा कि- मोदी वायनाड चुनाव लड़ने आ गए तो क्या राहुल गांधी अगला चुनाव लड़ने श्रीलंका जाएंगे। कहा- राहुल गांधी चुनाव अल्पसंख्यक वोटों के दम पर जीते हैं।
बीजेपी प्रवक्ता अजय धवले ने कहा पहले राहुल गांधी यह बताएं कि अपनी परंपरागत सीट अमेठी और रायबरेली छोड़कर क्यों भागे? बीजेपी ने उन्हें उनके गढ़ में ही हराने का काम किया है। यदि मोदी वायनाड चुनाव लड़ने आ गए तो क्या राहुल गांधी श्रीलंका जाएंगे अगला चुनाव लड़ने। वायनाड में भी भाजपा कार्यकर्ता उन्हें धूल चटाएंगे। खास बात यह है कि वह माइनॉरिटी सीट पर ही पीएम मोदी को लड़ने की चुनौती क्यों दे रहे हैं।
भविष्य सुरक्षित करने हाथ का साथ दें
बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के सोशल मीडिया एक्स (X) पोस्ट पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश यादव ने लगातार जीतने पर भी मंत्री पद नहीं देने पर निशाना साधा है। कहा- भविष्य सुरक्षित करने के लिए हाथ का साथ दें। मेंदोला विधायक जीतकर भी हार गए और पटवारी हारकर भी जीत गए। रमेश मेंदोला ने इंदौर से राहुल गांधी को टिकट देने और चुनाव लड़ने के लिए एक्स पर पोस्ट किया था।
विधायकों पर दवाब बनाया जा रहा
कांग्रेस की CEC और प्रत्याशी चयन पर बीजेपी ने तंज कसा है। प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि -CEC की बैठकें को होती रहती हैं लेकिन 18 प्रत्याशी तो मिलें। कांग्रेस के बड़े नेता तो मना ही कर चुके हैं, अब केवल खानापूर्ति के लिए लगे हुए हैं। जनाधार वाले नेता बचे ही नहीं हैं, अब धनाधार वाले विधायकों पर दवाब बनाया जा रहा है।
आज शाम तक सभी नाम फाइनल
बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि- आज शाम तक सभी नाम फाइनल हो जाएंगे। यही वह नेता होंगे जो बीजेपी को धूल चटाने का काम करेंगे। इंदौर में राजवाड़ा पर टिकट टांगने के कमेंट पर कहा इसी राजवाड़ा पर बीजेपी को कांग्रेस टांग देगी।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/05/बीजेपी-कांग्रेस-3-1024x576.jpg)
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक