Rajasthan Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी-कांग्रेस समेत सभी दलों ने कमर कस ली है। राजस्थान के 25 लोकसभा सीटों में से जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट प्रदेश की हॉट सीटों में से एक है।
कुल विधानसभा सीटें
बता दें कि इस संसदीय क्षेत्र में कोटपुतली, शाहपुरा, विराटनगर, फुलेरा, झोटवाड़ा, आमेर, जमवारामगढ़ और बानसूर विधानसभा की सीटें शामिल हैं।
राज्यवर्धन राठौड़ थे पूर्व सांसद
राज्यवर्धन सिंह ने दिसंबर 2023 में लोकसभा सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था। तब से यह सीट खाली है ऐसे में भाजपा किसी नए चेहरे को यहां से मौका दे सकते है। इस इलाके में सबसे ज्यादा गुर्जर मतदाता हैं। साथ ही सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और एससी-एसटी वर्ग के वोटर्स भी बड़ी संख्या में शामिल हैं।
बता दें कि साल 2019 में बीजेपी ने कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को टिकट दिया था वहीं कांग्रेस ने कृष्णा पूनिया को मौका दिया था। पूनिया को 393171 मतों से हार का सामना करना पड़ा था। बीजेपी प्रत्याशी को 820132 वहीं कांग्रेस को 426961 मत मिले थे।
2014 से रहा है भाजपा का दबदबा
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी कर्नल राज्यवर्धन सिंह विजयी हुए थे। उन्होंने कांग्रेस के सीपी जोशी को 332896 वोटों से हराया था। बीजेपी को कुल 632930 तो कांग्रेस को 300034 वोट से संतोष करना पड़ा था। साल 2014 से पहले 2009 में कांग्रेस के लाल चंद कटारिया चुनाव जीते थे। बता दें कि 2008 में इस लोकसभा सीट का गठन हुआ था।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CM Bhagwant Mann: उठाया सीमा पार तस्करी का मुद्दा, बोले- केंद्र और राज्य के बीच तालमेल जरूरी…
- छत्तीसगढ़ में पत्रकार के परिवार की हत्या: पुलिस ने 23 आरोपियों को किया गिरफ्तार, जल्द हो सकती है कई और लोगों की गिरफ्तारी
- Deva New Song Out : झूमने पर मजबूर कर रहा हैं Shahid Kapoor का नया गाना Bhasad Macha, देखने लायक है Pooja Hegde के मूव्स …
- ‘5 फरवरी को आप-दा मुक्ति दिवस…’, अमित शाह का AAP पर हमला, कहा- दिल्ली को इससे मुक्त करने का समय आ गया
- ‘मुझे पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बना दीजिए, फिर…,’ कथावाचक देवकीनंदन का बड़ा बयान, जानिए क्या है उनका प्लान?