लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान राजनीतिक दल रैली के लिए स्कूल ग्राउंड का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। चुनाव आयोग की तरफ से इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जो विशेष रूप से पंजाब और हरियाणा में लागू होंगे।
साथ ही चुनाव कार्यक्रमों व रैली के दौरान चाइल्ड लेबर पर भी रोक रहेगी। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि कोर्ट की तरफ से पंजाब व हरियाणा की तरफ से ये निर्देश जारी किए गए थे, जिसके बाद ही चुनाव आयोग की तरफ से जारी किए गए दिशा-निर्देशों में भी इसे विशेष रूप से शामिल किया गया है। ये आदेश सिर्फ पंजाब व हरियाणा में ही लागू होगा। बाकी राज्यों के लिए इसका प्रावधान नहीं किया गया है।
उन्होंने बताया कि चाइल्ड लेबर को लेकर भी आयोग की तरफ से सख्त हिदायत दी गई है। किसी भी रैली व चुनाव कार्यक्रम में चाइल्ड लेबर पर पूर्ण रोक रहेगी, जो सभी राज्यों के लिए लागू होगा। इस संबंध में सभी राजनीतिक दलों को विभाग की तरफ से जागरूक भी किया जा रहा है और साथ ही सभी निर्वाचन अधिकारियों से भी अपने-अपने क्षेत्रों में राजनीतिक दलों को इस संबंध में जानकारी देने का आह्वान किया गया है।
सीमावर्ती छह जिलों में ड्रोन से रहेगी नजर
सिबिन सी ने बताया कि पाक सीमा के साथ लगते पंजाब के छह जिलों में ड्रोन से विशेष नजर रखी जाएगी। बीएसएफ की तरफ से ये काम किया जा रहा है। चुनाव के दैरान बॉर्डर से किसी भी तरह की नशे की तस्करी न हो, इसे लेकर बीएसएफ की तरफ से खास नजर रखी जाएगी और ऐसे सभी मामलों को ड्रोन की मदद से पकड़ा जाएगा।
- लव जिहाद के विरोध में सड़कों पर उतरा हिंदू समाज, बड़ी संख्या में शामिल हुई महिलाएं, पुतला दहन कर कहा- यह सब नहीं चलेगा
- राज्य निर्वाचन आयोग ने पुलिस और वन विभाग से मांगा स्पष्टीकरण, आचार सहिंता के दौरान ट्रांसफर-पोस्टिंग करने पर जारी किया नोटिस
- विदिशा के छात्र करेंगे प्रधानमंत्री मोदी से ‘परीक्षा पर चर्चा’: टीचर के साथ दिल्ली रवाना, स्कूल के होनहार छात्र है हर्ष
- राजधानी में गैंगवार में चले चाकू, दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल, पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज…
- दुकान मालिक की तरकीब आई कामः चोर को पकड़ने लगाए गुमशदा के पोस्टर से पकड़ा गया आरोपी, कंप्यूटर सेंटर में की थी 2 लाख की चोरी