दिल्ली. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने का धमकी भरा ई-मेल एक बार फिर दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को भेजा गया है.

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भी पीएम के लिए धमकी भरा ई-मेल दिल्ली पुलिस आयुक्त को भेजा गया था. मिली जानकारी के मुताबिक इस ई-मेल के मिलने के बाद एसपीजी ने पीएम मोदी का सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया है.

फिलहाल इस मामले में दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है. पुलिस सूत्रों की मानें तो एक सप्ताह पूर्व ई-मेल आया है. इसमें लिखा है कि पाक खुफिया एजेंसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या कराने के लिए कुछ संदिग्ध लोगों को भेज दिया है. जल्द ही हमला कर दिया जाएगा.

इस ई-मेल के बाद सतर्क हुई पुलिस को छानबीन में ई-मेल के दक्षिण भारत से आने के बात पता चली है. खुफिया एजेंसियां इसकी पड़ताल में जुट गई हैं. इससे पहले अगस्त में भेजे गए ई-मेल में प्रधानमंत्री को 19 सितंबर को मारने की धमकी दी गई थी.