मनोज यादव, कोरबा। जिले में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है. आज फिर दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. दरअसल, उरगा थाना अंतर्गत बरपाली के पास तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. हादसे में बाइक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटनास्थल से हाइवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. इस दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि उरगा थाना अंतर्गत बरपाली के पास निर्माणाधीन मार्ग से युवक बाइक सावर होकर जा रहा है. तभी दूसरी ओर से तेज गति से आ रहे हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दी. युवक बाइक के साथ नीचे घाट में फेंका गया और गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम ईश्वर साहू था. वह दीपका से दर्राभांटा स्थित अपने घर जा रहा था. इसी दौरान ये हादसा हुआ. मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है. साथ ही ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.
बता दें कि बीते सोमवार को कोरबा के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेज रफ्तार ट्रेलर ने पहले कार को ठोकर मारी उसके बाद बाइक सवार को रौंदा दिया. इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी.
देखिये दर्दनाक हादसे का वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक