लुधियाना. लुधियाना की रहने वाली महिला की कनाडा में पति ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, व्यक्ति ने पूरी घटना की वीडियो बनाकर अपनी मां को भेज दी. व्यक्ति 5 दिन पहले ही अपनी बेटी से मिलने के लिए कनाडा पहुंचा था. घटना की जानकारी मिलते ही कनाडा पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. मृतका की पहचान जगराओं के मल्ला गांव की रहने वाली बलविंदर कौर (41) के रुप में हुई है.
हिम्मत सिंह ने बताया कि उनकी बेटी बलविंदर कौर की शादी वर्ष 2000 में लुधियाना के पखोवाल रोड निवासी जगप्रीत सिंह उर्फ राजू से हुई थी. शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे थे. हिम्मत सिंह ने बताया कि वह 4 बेटियों के पिता हैं, जिसके चलते वह बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर सके. अगर कार्रवाई करवाते तो फिर बाकी बेटियों की जिंदगी दाव पर लग जाती. इसी कारण वह चुप रहे. उस बेटी के 2 बच्चे हरनूरप्रीत कौर और गुरनूर सिंह हैं. हिम्मत सिंह ने बताया कि बलविंदर कौर ने बेटी हरनूरप्रीत कौर को साल 2020 में आईलेट्स करवाने के बाद कनाडा में पढ़ने के लिए भेजा था. जनवरी 2022 में बलविंदर अपनी बेटी से मिलने कनाडा गई. इसी बीच दामाद जगप्रीत सिंह बार-बार बलविंदर को फोन कर जल्द कनाडा बुलाने की जिद करने लगा. हिम्मत ने बताया कि कनाडा पहुंचने के 5 दिन बाद ही उसने बलविंदर कौर की चाकू मारकर हत्या कर दी.
जगप्रीत ने इस दौरान वीडियो भी बनाया और अपनी मां को लुधियाना भेज दिया. यह वीडियो जब उसके बेटे गुरनूर सिंह ने देखा तो उसने परिजनों को मां की हत्या की जानकारी दी. हिम्मत ने बताया कि जगप्रीत को कनाडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने कहा कि अब वह बेटी के शव का इंतजार कर रहे है ताकि वह अपने गांव में बेटी का अंतिम संस्कार कर सके. उन्होंने पंजाब व केन्द्र सरकार से अपील करते हुए मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द उनकी बेटी का शव भारत लाने में उनकी मदद करें.
- Stock Market Red Alert: अभी और गिरावट का सामना करेगा मार्केट, जानिए क्यों बिकवाली के मिल रहे संकेत…
- Sanjay Leela Bhansali के सेट को लेकर Haarsh Limbachiyaa का बड़ा खुलासा, कहा- ‘मैंने देखा कि सेट पर वो बदतमीजी’ …
- Bihar News: तीसरी टीचर भर्ती में चयनित शिक्षकों के लिए खुशखबरी, पढ़ें पूरी खबर…
- यात्रियों की जान से खिलवाड़, VIDEO: बिना फ्रंट कांच के सड़क पर दौड़ाई बस, परिवहन विभाग की कार्रवाई पर उठे सवाल
- वन अमले और पुलिस पर हमला करने वाले 8 और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 18 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, अन्य की तलाश जारी