चंडीगढ़. पंजाब में पिछले कुछ दिनों से लगातार दिन के तापमान में वृद्धि हो रही है. तापमान में ये बढ़ोतरी जारी रही और पटियाला, अमृतसर, फरीदकोट व फिरोजपुर का तापमान 30 डिग्री से ऊपर पहुंच गया. वहीं, रोहतांग दरें सहित चोटियों में ताजा हिमपात हुआ है.

पर्यटन नगरी मनाली में दिन भर बादल छाए रहे. मौसम विभाग के अनुसार रविवार के मुकाबले सोमवार के औसत अधिकतम तापमान में 0.9 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश के मौसम में 24 मार्च तक ऐसे ही गर्मी का बढ़ना जारी रहेगा, क्योंकि अगले पूरे सप्ताह ही मौमस शुष्क रहने वाला है.

विभाग के अनुसार सोमवार को पटियाला में सबसे अधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, जो 30.6 डिग्री रहा. इसी तरह फिरोजपुर में अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि अमृतसर व फरीदकोट में ये 30.1 दर्ज किया गया है. लुधियाना में 29.5 और मोहाली का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री दर्ज किया गया है.

Temperature