अमृतसर. रेलवे ने पंजाब में पैसेंजर ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे की ओर से पैसेंजर ट्रेनों का पुराना किराया बहाल किया गया है, इसके बाद कई शहरों में बस और ट्रेन के किराए में पांच गुणा का अंतर हो गया है।
पठानकोट से अमृतसर जाने वाली ट्रेन का किराया में काफी कमी की गई है। इस शहर में जाने वाली ट्रेन में जो 55 रुपये किराया लगता था, उसमें कटौती की गई है। इससे अमृतसर, जालंधर या ऊधमपुर की यात्रा करने वालों को राहत मिली है। आपको बता दे की रेलवे ने कोविड से पहले पैसेंजर ट्रेनों के पुराने किराए को फिर से बहाल कर दिया है।
किराए में कमी के लिए पहले ही रेलवे 21 फरवरी को आदेश जारी किया था, लेकिन नई दिल्ली मुख्यालय ने 13 मार्च की देर शाम को लिखित तौर पर इसके आदेश जारी किए। इसके बाद रेलवे ने 14 मार्च को इसे लागू किया गया है।
किराए पर नजर
- पठानकोट से कठुआ 30 था अब 10 हुआ है।
- पठानकोट से सांबा 40 था अब 20 हुआ है।
- पठानकोट से विजयपुर 45 अब 20 हुआ है।
- पठानकोट से जम्मूतवी 50 अब 25 हुआ है।
पठानकोट से बस किराया
- पठानकोट से कठुआ 35 रुपये
- पठानकोट से सांबा 90 रुपये
- पठानकोट से जम्मू 120 रुपये
- पठानकोट से ऊधमपुर 180 रुपये
- CM धामी ने महिला हॉकी प्लेयर से की मुलाकात, कहा- एशियाई चैंपियनशिप में मनीषा चौहान ने प्रदेश और देश का बढ़ाया सम्मान
- ‘तेजस्वी यादव पूरे खानदान की पगड़ी उतार कर जनता के बीच रख दें, तब भी सत्ता नहीं मिलेगी’, मंत्री ने दिया रामगढ़ का उदाहरण
- CM डॉ. मोहन ने की ‘हम होंगे कामयाब’ अभियान को सफल बनाने की अपील, कहा- बेटी और बहनों की सुरक्षा समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी
- महिला सशक्तिकरण का शंखनाद: 25 हजार कन्याओं ने महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र का किया पाठ, देखें VIDEO
- लगता है यमराज छुट्टी पर थे…चलती ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच में फंसा युवक, ‘देवदूत’ बनकर RPF कर्मी ने बचाई जान, देखें VIDEO