शशि देवांगन. राजनांदगांव. राजनांदगांव जिला के ग्राम कोपेडीह में ग्रामीण की बाड़ी में 10 फीट का अजगर मिला. ग्रामीण की निगाह अजगर पर तब पड़ी जब वह बचड़े को अपना शिकार बना चुका था. जानकारी मिलने पर जुटे अन्य ग्रामीणों ने वन विभाग को घटना की जानकारी दी.
छोड़ेंगे मनगट्टा के जंगल में
ग्रामीणों से जानकारी मिलने के बाद पांच वन कर्मियों की टीम ग्राम कोपेडीह पहुंची. अजगर को किसी तरह से पकड़कर उसे राजनांदगांव लाई. वन कर्मियों ने बताया कि अजगर को मनगट्टा के जंगल में छोड़ दिया जाएगा. इसके पहले भी पकड़े गए वन्य जीवों को मनगट्टा के जंगल में छोड़ा जाता रहा है.