Rajasthan News: कोटा में कोचिंग छात्रा की किडनैपिंग के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। पीड़ित लड़की के पिता कोचिंग इंस्टीट्यूट पर अपनी बेटी के रिकॉर्ड गायब करने का आरोप लगा रहे हैं। इधर कोटा पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
कोटा एसपी डॉ. अमृता दुहन ने मंगलवार को सूचना देने वालों को 20 हजार रुपये देने का ऐलान भी किया है। ऐसे में पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही कोई अहम सुराग लगेगा। बता दें युवती की उम्र 21 साल है। वह मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की रहने वाली है।
लड़की के पिता बताया कि उन्हें उनकी बेटी की तस्वीर भेजी गई है जिसमें लड़की के हाथ और पैरे बंधे नगर आ रहे हैं। पिता ने यह भी दावा किया है कि अपहरणकर्ताओं ने उनसे 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है।
युवती के पिता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वह अपनी बेटी को पिछले साल अगस्त में परीक्षा की कोचिंग के लिए कोटा ले गए थे और वह विज्ञान नगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक छात्रावास में रह रही थी।
वहीं पुलिस को प्रारंभिक जांच के दौरान उस संस्थान या छात्रावास में युवती के प्रवेश का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला, जिसका उल्लेख उसके पिता ने किया था। हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है जल्द ही इस मामले में कुछ खुलासा होने की उम्मीद की जा रही है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 58वां जन्मदिन मना रहे हैं AR Rahman, जानिए हिंदू परिवार में जन्म लेने के बाद आखिर क्यों बदला अपना धर्म …
- गांव के नाम बदलने पर सियासतः कांग्रेस MLA मसूद बोले- सीएम को मौलाना नाम से दिक्कत, बीजेपी ने कहा- गुलामियों के प्रतीक को बदल ही देना चाहिए
- कड़कड़ाती ठंड में टूटा गरीबों का आशियाना: सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने के दौरान बेघर हुए परिवार ने दिया धरना, कलेक्टर ने गाड़ी रोककर मदद का दिया आश्वासन
- UP Board Exam 2025: हेल्प डेस्क हुई एक्टिव, विद्यार्थियों के लिए टोल फ्री नंबर जारी, सोशल मीडिया के जरिए भी करा सकते हैं अपनी समस्या का निवारण
- गाय के मुंह में फटा बम, उड़ गया जबड़ा: हिंदू संगठनों में आक्रोश, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग