ये शिमला नहीं मध्यप्रदेश है...खेतों और सड़कों ने ओढ़ी सफेद चादर

एमपी में आज बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है. कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिर रहे हैं.

बारिश और ओलावृष्टि के बाद लोग जब घरों से बाहर निकले तो नजारा कुछ ऐसा हो गया कि जैसे लोग शिमला में हैं.

खेतों और सड़कों ने सफेद चादर ओढ़ ली है. ग्रामीण इलाकों में कश्मीर जैसे हालात नजर आ रहे हैं.

डिंडौरी में ऐसा नजारा शायद ग्रामीणों ने कभी पहले देखा होगा...इसलिए बच्चे, महिलाएं, बूढ़े, जवान सभी अचंभित हो उठे.

सड़कों पर ऐसा नजारा देख अपने आप को रोक नहीं सके और बर्फ से ढ़की सड़कों पर मस्ती करते नजर आए.

बैतूल जिले के मुलताई ब्लॉक में भी जमकर ओलावृष्टि हुई. तेज बारिश और हवा से फसलों को भारी नुकसान हुआ है.

छिंदवाड़ा के सिंगोड़ी के आसपास कई गांवों में ओले गिरे. लछुआ, सालीवाडा, रहीवाडा साहित कई ग्रामों में ओले गिरने से फसल बर्बाद हो गई है.

बता दें कि मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने बीते 24 घंटे पहले येलो अलर्ट जारी किया है.