अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस लगातार बैठकें कर अपने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे रही है। साथ ही एकजुटता की बात कहकर पार्टी में सब ठीक होने का दावा भी किया जा रहा है। लेकिन बैतूल में टिकट वितरण के बाद से पार्टी के अंदर चल रही अंतर्कलह साफ देखने को मिली है। लोकसभा चुनाव को लेकर बैतूल में कांग्रेस के मंथन के दौरान तीन पूर्व विधायकों और महिला नेत्रियों ने सम्मेलन से दूरी बना ली। जिससे साफ़ जाहिर हो रहा है कि कांग्रेस में फ़िलहाल कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
जब शिवराज सिंह को बहनों ने दिया विजय भव: का गुल्लक, लाड़ली बहनों से कहा- अब लखपति बहना बनाना है
दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर बैतूल प्रभारी बनाए गए डॉ चन्द्रिका प्रसाद द्विवेदी मंथन में पहुंचे थे। इस दौरान सम्मेलन में कई नेता मौजूद थे। लेकिन घोड़ाडोंगरी के पूर्व विधायक ब्रम्हा भलावी, भैंसदेही के पूर्व विधायक धर्मूसिंह सिरसाम और बैतूल के पूर्व विधायक निलय डागा सम्मेलन में नहीं आए। सम्मेलन के बाद कांग्रेस नेताओं ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि कोई नाराज नहीं है। सभी अपने निजी कामों से बाहर गए हुए हैं। चुनाव में सभी साथ दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम को टिकट दिए जाने से कई आदिवासी कांग्रेस नेता नाराज हैं।
बता दें कि बैतूल लोकसभा सीट से कांग्रेस ने रामू टेकाम को टिकट दिया है। वे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खास माने जाते हैं। रामू टेकाम ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वे बीजेपी के दुर्गादास उइके से चुनाव हार गए थे। पिछले विधानसभा चुनाव में वे भैंसदेही विधानसभा से चुनाव की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक