रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए आज से नामांकन दाखिल होगा. बस्तर लोकसभा क्षेत्र में प्रथम चरण में मतदान होगा. प्रत्याशी सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर नामांकन फॉर्म ले सकेंगे. वहीं 27 मार्च तक प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकेंगे. नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 मार्च है. बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 4 सहायक केंद्र समेत 1961 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा.
सीएम विष्णुदेव साय का दौरा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बस्तर संभाग के दौरे पर रहेंगे. सीएम साय सुबह 10 बजे रायपुर हेलीपैड से दंतेवाड़ा के लिए रवाना होंगे. दंतेवाड़ा में आयोजित “कार्यकर्ता सम्मेलन” में शामिल होंगे. दोपहर 1 बजे नारायणपुर जिले के बेलूर में “जनसभा” को संबोधित करेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री साय दोपहर 3 बजे रायपुर लौटेंगे.
भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग और कबीरधाम जिले का दौरा करेंगे. इस दौरान वे कई समारोह में शामिल होंगे. भूपेश बघेल सुबह 12 बजे भिलाई से दुर्ग के लिए रवाना होंगे. “अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी बलिदान दिवस” कार्यक्रम में शामिल होने दोपहर 2 ग्राम अछोली पहुंचेंगे. उसके बाद 4.30 से 5.30 तक “ब्लॉक कांग्रेस कमिटी (शहर)” के कवर्धा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. “ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण)” कवर्धा की बैठक में शाम 6 बजे भूपेश बघेल शिरकत करेंगे. तत्पश्चात रात्रि 9 बजे भिलाई निवास लौटेंगे.
प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस
कांग्रेस आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. रायपुर के कांग्रेस भवन, गांधी मैदान में दोपहर 12 जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रेसवार्ता किया जाएगा. इस प्रेस वार्ता में इलेक्ट्रोरल बांड और ईओडब्ल्यू के भूपेश बघेल पर किए एफआईआर के संबंध में कांग्रेस खुलासा करेगी.
नितिन नवीन के छत्तीसगढ़ दौरे का आज दूसरा दिन
सह प्रभारी नितिन नवीन मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार अलग-अलग समितियों की बैठकें चल रही है. आज सह प्रभारी कार्यकर्ताओं और समितियां के सदस्यों को मूल मंत्र देंगे. बीजेपी कार्यालय में आज भी बैठकों का दौर जारी रहेगा. बीजेपी के अलग-अलग प्रकोष्ठों की आज बैठक होगी. बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन बैठक लेंगे.
कांग्रेस सह प्रभारी आज धमतरी में कार्यकर्ता के साथ करेंगे बैठक
कांग्रेस सह प्रभारी विजय जांगिड़ दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. कल देर शाम वे रायपुर लौटे. विजय जांगिड़ आज दोपहर 12 बजे धमतरी में आयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक में शामिल होंगे. लोकसभा चुनाव में जीत कार्यकर्ताओं को मूलमंत्र देंगे. विजय जांगिड़ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव और सह प्रभारी हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक