इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में विधायक के बेटे को बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने कार रुकवाकर उसका चालान काट लिया। बताया जा रहा है कि विधायक का बेटा जिम जा रहा था, इस दौरान सीट बेल्ट नहीं लगाने के कारण पुलिस ने उस पर चालानी कार्रवाई की है।

जानकारी के मुताबिक, खंडवा विधायक कंचन तनवे के बेटे का पुलिस ने चालान काटा है। दरअसल, वह बिना सीट बेल्ट लगाए कार चलाते हुए जिम जा रहा था, तभी चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे रोका और चालान काट लिया। इस पर विधायक पति मुकेश तनवे बेटे के पक्ष में कोतवाली थाने पहुंचे। जहां पर पुलिस के अधिकारियों से चर्चा कर मामले को रफा-दफा कराया।

स्वास्थ्य विभाग में लाखों का घोटाला! बाबू ने पत्नी के खाते में ट्रांसफर किया कर्मचारियों का वेतन, पूछताछ जारी…

मुकेश तनवे ने कहा बिना सीट बेल्ट लगाए बेटा कार चला रहा था। जिसे पुलिस ने रोका। हालांकि मैंने किसी पुलिस वाले से बात नहीं की है। मैंने बेटे से कहा कि तुम रिक्वेस्ट कर लो नहीं तो चालान भर दो। नियम सब के लिए नियम सबके लिए बराबर है।

महाकाल के दरबार पहुंचे केएल राहुल: भस्म आरती में हुए शामिल, माता-पिता के साथ की पूजा अर्चना, भक्ति में लीन दिखे भारतीय बल्लेबाज

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H