सिरसा. इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर युवाओं से भी ज्यादा बुजुर्ग मतदाताओं में खास रूझान देखने को मिलेगा. भले ही यह सुनने में आपको थोड़ा अजीब लगे, लेकिन सिरसा लोकसभा क्षेत्र में 1113 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी आयु 100 से 120 साल के बीच है. वहीं 100 से 109 साल की उम्र के 1062 मतदाता हैं, जिनमें 315 पुरुष व 747 महिला वोटर शामिल हैं. जबकि 110 से 119 साल उम्र के बीच 20 पुरुष व 30 महिला मतदाता हैं.
इससे भी खास बात यह है कि एक पुरूष वोटर ऐसा भी है जिसकी उम्र 120 साल से अधिक है, वह फतेहाबाद जिले की टोहाना विधानसभा से है. बता दें कि सरसा लोकसभा में अब तक 19 लाख 21 हजार 875 वोटर है. इनमें 10 लाख 15 हजार 669 पुरुष, 1 लाख 6 हजार 169 महिला व 37 थर्ड जेंडर वोटर पंजीकृत है.
फतेहाबाद विस के 6186 मतदाता पहली बार करेंगे अपने मत का प्रयोग
सिरसा लोकसभा में सरसा व फतेहाबाद जिले के विधानसभा क्षेत्रों के अलावा जींद जिले की नरवाना विधानसभा भी शामिल है. लोकसभा चुनाव की मतदाता सूची में सिरसा लोकसभा क्षेत्र में 39331 वोटर ऐसे हैं जिनकी आयु 18 से 19 साल के बीच की हैं. माना जा रहा है कि यह पहली बार मतदान करेंगे. जिनमें 27 हजार 149 पुरुष व 12 हजार 182 महिला वोटर है. सिरसा जिला की पांच विधानसभा के 13039 पुरुष व 5430 महिला मतदाता सहित 18469 वोटर ऐसे है, जो पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. फतेहाबाद जिले की तीन विधानसभा में 17201 युवा मतदाता है, जिनमें 11544 पुरुष व 5657 महिला बोटर है. सिरसा लोकसभा में शामिल जींद जिले की एकमात्र नरवाना विधानसभा में 2566 पुरुष व 1095 महिला वोटर है, जो पहली मर्तबा अपना वोट डालेंगे. वहीं अगर बात सरसा लोकसभा में सबसे ज्यादा युवा वोटर वाली विधानसभा की करें तो उसमें फतेहाबाद विधानसभा का नाम आता है. यहां 6186 वोटर पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें 4218 पुरुष व 1968 महिला वोटर शामिल है. इसके बाद टोहाना के 5723, रतिया के 5292, ऐलनाबाद के 4542, डबवाली के 3750, नरवाना के 3661, रानियां के 3633, कालांवाली के 3386 व सरसा विधानसभा के 3158 मतदाता पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे.
59 साल तक पुरुष वोटर अधिक
वहीं 20 से 29 की आयु वर्ग के 3 लाख 97 हजार 109 मतदाता है. जिनमें 2 लाख 39 हजार 288 पुरुष, 1 लाख 57 हजार 803 महिला व 18 थर्ड जेंडर मतदाता है. जबकि 30 से 39 आयु वर्ग की बात करें तो 2 लाख 24 हजार 254 पुरुष, 2 लाख 14 हजार 968 महिला व 14 थर्ड जेंडर सहित 4 लाख 39 हजार 236 मतदाता है. 40 से 49 उम्र के बीच में 3 लाख 71 हजार 956 मतदाता है. जिनमें 1 लाख 97 हजार 288 पुरुष च. लाख 74 हजार 666 महिला तथा 2 थर्ड जेंडर मतदाता है. 50 से 59 आयु वर्ग में 3 लाख 21 हजार 477 वोटर है, जिनमें 2 लाख पुरुष व 1 लाख 57 हजार 482 महिला तथा 3 थर्ड जेंडर वोटर है.
60 के बाद महिला वोटरों की संख्या अधिक
60 से 69 आयु वर्ग के वोटर की बात करें तो यहां 1 लाख पुरुष व 1 लाख 5 हजार 451 महिला सहित कुल 2 लाख 5 हजार 951 वोटर है. जबकि 70 से 79 आयु के बीच के कुल 1 लाख 247 वोटर है, इनमें 45 हजार 539 पुरुष व 54 हजार 708 महिला चौटर है. 80 से 89 उम्र वर्ग के वोटर में 13 हजार 868 पुरुष व 20 हजार 138 महिला सहित कुल 34 हजार 6 वोटर हैं. 10 से 99 आयु वर्ग के मतदाता की बात करें तो यहां 7994 महिला व 3455 पुरुष सहित कुल 11 हजार 449 वोटर है.
- IPO Investment Tips: इस आईपीओ का उछला GMP, जानिए कब खुलेगा और कितने पर पहुंचा…
- गरियाबंद आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती : जाली अंक सूची के जरिए नियुक्ति का एक और मामला पहुंचा थाना
- Bihar News: लालू यादव का नीतीश सरकार पर पोस्टर अटैक, कहा- ‘राइट टर्न का राइट वक्त आ गया है’
- Gold Silver Investment: आज कैसा है आपके शहर में सोने-चांदी का भाव, एक क्लिक में जानिए डिटेल्स…
- भारत के भेजे गए न्योते को बांग्लादेश सरकार ने ठुकराया, कहा- हम अच्छे संबंध बनाए रखते..