नई दिल्ली। तेलंगाना की राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद तमिलिसाई सुंदरराजन (Tamilisai Soundararajan) बुधवार को एक बार फिर भाजपा में शामिल हो गईं हैं. तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने चेन्नई में पार्टी के मुख्यालय ‘कमलालयम’ में सुंदरराजन को सदस्यता दिलाई. इस दौरान केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी मौजूद रहे.
BJP में शामिल होने के बाद तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा कि अपना पद छोड़ना एक कठिन निर्णय था, लेकिन वह पार्टी के लिए वापस काम करके खुश हैं. उन्होंने कहा, मैं चुनाव लड़ना चाहती हूं और मैंने यह इच्छा अपनी पार्टी को भी बताई है. मैं खुश हूं कि मुझे एक बार फिर से सदस्यता कार्ड मिल गया है, जो मेरे पास है. यह सबसे खुशी का दिन है. यह एक कठिन फैसला है और एक अच्छा निर्णय भी. राज्यपाल के रूप में मेरे पास कई सुविधाएं थीं, लेकिन मैंने इसे छोड़ दिया. मुझे इसका 1% भी दुख नहीं है. तमिलनाडु में निश्चित तौर पर कमल खिलेगा.
बता दें कि 18 मार्च को तमिलिसाई सुंदरराजन ने तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी की उपराज्यपाल के अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति भवन को भेज दिया है. सुंदरराजन 2019 तक तमिलनाडु भाजपा प्रमुख थी. इसके बाद सितंबर 2019 में उन्हें तेलंगाना के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया था. मौजूदा किरण बेदी को हटाए जाने के बाद उन्हें पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक