RCB ही नहीं:  IPL की इन टीमों ने भी 16 साल में नहीं जीता कोई कप...

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है, इस लीग का यह 17वां सीजन है.

इस बीते 16 सीजन में सिर्फ दो ही ऐसी टीम है जो अब भी खेल रही है, लेकिन दुर्भाग्य से वह एक बाप फिर भी चैंपियन बन पाई है.

IPL 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में CSK ने 5वीं बार जीत खिताब को अपने नाम किया.

इस लीग में CSK मुंबई के बाद दूसरी ऐसी टीम है जिसने पांच बार IPL का टाइटल अपने नाम किया है.

लीग में समय-समय में कई तरह के बदलाव होते रहे हैं, कभी फॉर्मेट तो कभी टीमों को लेकर तो कभी नाम

लेकिन, इन 16 सालों में एक चीज जो नहीं बदली है वह है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का खिताबी जीत हासिल नहीं कर पाना.

इस लीग में ये तीनों टीमें बदकिस्मत रही है, तीनों टीमों को फाइनल खेलने का भी मौका मिल चुका है, लेकिन चैंपियन नहीं बन पाई.

वहीं किंग्स इलेवन पंजाब का नाम अब पंजाब किंग्स हो चुका है, नाम में बदलाव के बावजूद ये टीम चैंपियन बनने में सफल नहीं हो पाई है.

वो 3 खिलाड़ी जो IPL 2008 के बाद, अब IPL 2024 एक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे…