कुमार इंदर, जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर के आधारताल थाना में एक जिंदा महिला अपने जिंदा होने का सबूत लेकर पहुंच गई. महिला ने आधारताल थाना पुलिस को बताते हुए कहा कि अभी मैं जिंदा हूं. दरअसल थाने पहुंचे महिला को जब इस बात का पता चला कि उसके जिंदा रहते हुए उसके मरने का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी हो चुका है. यही नहीं उसके मृत्यु प्रमाण पत्र के नाम पर दो लाख 6 हज़ार रूपए की धोखाधड़ी भी हो गई है तो महिला के पांव तले जमीन खिसक गई और इसी बात की शिकायत करने महिला अधारताल थाने पहुंचकर पूरी आपबीती सुनाई. महिला की शिकायत पर अधारताल पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरु कर दी है.

दिल्ली शिक्षक भर्ती मामला: दस्तावेज की जांच के लिए ग्वालियर पहुंची CBI, शिक्षा विभाग से भी मांगा रिकॉर्ड

कैसे खुला पूरा मामले का खुलासा

दरअसल महिला अपने आधार कार्ड का केवाईसी कराने के लिए नगर निगम के अधारताल जोन कार्यालय पहुंची थी. तभी उसे ऑफिस में बताया गया वह तो मर चुकी है. लिहाज़ा उसका केवाईसी नहीं होगा. इसी बात को सुनकर महिला हैरान हो गई तुरंत अपने घर वालों की इस बात की जानकारी दी और उसके बाद कुछ लोगों के साथ महिला ने आधार ताल थाना पहुंचकर पूरी घटना सुनाई.

इससे पहले पुलिस ने किया था गिरोह का पर्दाफाश

इसके पहले जबलपुर एसपी आदित्य आदित्य प्रताप सिंह ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था. पुलिस ने गिरोह के तीन लोगों के पास से 40 फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र भी जब्त किए थे. जिनके जरिए लाखों रुपए की ठगी की गई थी. बताया जा रहा है कि गिरोह के लोग फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर शासन को चूना लगा रहे थे.

AI की हैरान करने वाली ठगी: मां-मां चीखती रही बेटी, आवाज सुनकर मां-बाप के उड़े होश, पेट्रोल पंप संचालक को लगा हजारों का चूना

गिरोह लगा चुका है करोड़ों का चूना

जांच में पता चला है कि अब तक गिरोह के लोगों ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के सहारे शासन को एक करोड़ से ज्यादा का चूना लगा चुके हैं. यही नहीं आरोपियों ने पैसा कमाने के चक्कर में अब तक 31 जिंदा लोगों के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर एक करोड रुपए से ज्यादा की राशि निकाल चुके हैं. पुलिस को अंदेशा है कि अधारताल थाने शिकायत लेकर पहुंची महिला भी इस गिरोह का शिकार हुई है. लिहाज़ा पुलिस उस एंगल को जोड़कर भी जांच कर रही है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H