राकेश चतुर्वेदी, शब्बीर अहमद, भोपाल। इस बार 25 मार्च को होली मनाई जाएगी। इसके पहले मध्य प्रदेश में होली सियासी रंग में रगं गई है। दरअसल, बाजार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिचकारी की काफी डिमांड है। बच्चों में भी पीएम मोदी का क्रेज देखने को मिल रहा है। फिर ‘डबल इंजन सरकार, अबकी बार 400 पार’ लिखी मार्केट में पिचकारी बिक रही है।

लोकसभा के चुनावी तारीखों का ऐलान के बाद से देश का माहौल सियासी हो चला है। नेताओं के बयानबाजी के बीच अब होली में भी सियासत घुलती नजर आ रही है। इस बार होली पर बाजार में आने वाले रंग से लेकर पिचकारी तक राजीनीतिक रंग में रंगी हुई। अबकी बार 400 पार, फिर डबल इंजन सरकार के साथ ही मोदी सरकार लिखी पिचकारी बाजार में मिल रही है। दुकानदार का कहना है शुरुआत में हमने बीजेपी से जुड़ी पिचकारी कम मंगवाई थी, लेकिन मार्केट में इसकी डिमांड देखकर फिर और ऑर्डर दिए है। क्योंकि बड़ों के साथ-साथ बच्चों में भी प्रधानमंत्री मोदी का क्रेज देखने को मिल रहा है।

NSE को बम से उड़ाने की धमकी, कॉलर ने कहा- इंडियन शेयर बेचकर अमेरिकन शेयर नहीं खरीदे तो उड़ा देंगे

होली पर सियासत

BJP बोली- कांग्रेस का रंग सनातन विरोधी

बीजेपी प्रवक्ता मिलन भार्गव ने कहा कि कांग्रेस सनातन विरोधी रंग से होली खेलेगी। भाजपा लोगों के रंग में रंगी हुई है। 2014 से 2024 तक का सफर जनता के रंग का है। बीजेपी इसी रंग में रंगी रहेगी। कांग्रेस का रंग सनातन विरोधी का है, कांग्रेस उसी रंग से होली खेलेगी, लेकिन जनता इसका जवाब जरूर देगी।

चूहों से फैली इस बीमारी से 2 लोगों की मौत: एक की हालत गंभीर, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

कांग्रेस ने किया पलटवार

कांग्रेस प्रवक्ता मिथुन अहिरवार ने इस पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सभी धर्म के लोग होली मनाते हैं। भाजपा इसमें भी सियासत ढूंढ रही है। शिक्षा, बेरोजगारी पर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन मुद्दे भटकाए जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी बताए कि सनातन विरोधी रंग कौन सा है ?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H