हेमंत शर्मा, इंदौर। ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच अब फॉरेन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के मन नाम पर भी लगातार लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला इंदौर के नंदा नगर में सामने आया है। युवती ने ग्रेजुएशन के बाद विदेश की यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था।
आवेदन करने के बाद यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के मेल से एक कंफर्मेशन मेल भी युवती के पास आया। इसके बाद युवती ने तीन लाख 12 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जब युवती ने यूनिवर्सिटी में पूरे मामले की जानकारी ली तो पता चला यूनिवर्सिटी से इस तरीके का कोई भी मिल नहीं भेजा गया है। ना ही उनके खाते में कोई पैसा ट्रांसफर हुआ है।
युवती ने क्राइम ब्रांच में की मामले की शिकायत
इसके बाद युवती ने पूरे मामले की शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच से की है। अब इंदौर क्राइम ब्रांच पूरे मामले की बारीकी से जांच में जुटी हुई है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है। युवती द्वारा जो बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर किया गया है। उसकी जानकारी निकाली गई है। वह किसी व्यक्ति का अकाउंट है यूनिवर्सिटी के नाम से नहीं है। उस अकाउंट के आधार पर ही पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक