लखनऊ. लोकसभा चुनाव नजदीक है और यूपी की सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. सपा ने सूबे की योगी सरकार पर करारा हमला बोला है. सपा सांसद और महासचिव राम गोपाल यादव ने बदायूं की घटना को लेकर कहा, बीजेपी चुनाव के समय हिंसा करवाती है. जिसके बाद सियासी पार गरमा गया है.
बता दें कि, सपा सांसद और महासचिव राम गोपाल यादव से किसी पत्रकार ने सवाल किया कि बदायूं में जो घटना घटी है उसके बारे में आपका क्या कहना है ? जिसका जवाब देते हुए सपा सांसद ने कहा ”ऐसा है कि बीजेपी वाले चुनाव से पहले हमेशा हिंसा करवाते हैं.”
उधर, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी सूबे की योगी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा, दो भाइया को जान चली गई. एनकाउंटर से नाकामी छिपा नहीं सकते हैं. प्रशासन की नाकामी है. कई विभागों में नाकामी है. लॉ एंड ऑर्डर और जीरो टॉलरेंस पॉलिसी जीरो हो गई. पॉलिटिकल लाभ लेना चाहते हैं.
ये थी पूरी घटना
यूपी के बदायूं की बाबा कॉलोनी में मंगलवार को दो सगे भाइयों की उस्तरे से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. वहीं हमले में तीसरा भाई गंभीर रूप से घायल हुआ था. इस बीच पुलिस ने घटना के आरोपी को एक एनकाउंटर में मार गिराया. जबकि एक आरोपी जावेद अभी फरार है.
दरअसल, सिविल लाइंस थाना इलाके की बाबा कॉलोनी में नाई की दुकान चलाने वाले साजिद औ जावेद ने घर में घुसकर तीन सगे भाइयों आयुष, युवराज और आहान उर्फ हनी पर उस्तरे से हमला किया, जिसमें आयुष (12) और आहान उर्फ हनी (8) की मौत हो गई. जबकि घायल अवस्था में युवराज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें