कुमार इंदर, जबलपुर। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद आज से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में आज जबलपुर से एक निर्दलीय उम्मीदवार कलेक्टर कार्यालय पहुंचा। लेकिन जब उसने नामांकन फॉर्म भरने के लिए अधिकारियों को पैसे दिए तो अधिकारी भी चौंक गए। दरअसल, शख्स 25 हजार रुपये के सिक्के लेकर नामांकन फार्म खरीदने पहुंचा था।

25 हजार के सिक्के गिनने के लिए अधिकारियों को काफी समय लग गया। वहीं इस मामले में कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने कहा कि ये हाइलाइट होने के लिए स्टंटबाजी और मीडिया का अटेंशन पाने का एक तरीका है।

खुद को समझ रहा था “पुष्पा”: पानी के केन में अवैध शराब की होम डिलीवरी, काम नहीं आई चालाकी, ऐसे चढ़ा हत्थे

ऑनलाइन पेमेंट लेने से किया इनकार

लोकसभा चुनाव के लिए पहले नामांकन फार्म खरीदने पहुंचे यादव कॉलोनी निवासी विनय चक्रवर्ती ने कहा कि वह 10 हजार रुपए नकद लेकर पहुंचे थे। बाकी की पेमेंट ऑनलाइन करने की बात कही, लेकिन अधिकारियों ने ऑनलाइन पेमेंट स्वीकार नहीं की। जिसके बाद उन्होंने 25 हजार के चिल्लर लाकर दे दिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H