क्यों पूरे विश्‍व में प्रसिद्ध है इंदौर की गेर परंपरा, जानिए...

मध्य प्रदेश के इंदौर में मनाई जाने वाली होली की चर्चा सिर्फ मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में होती है.

यहां रंग पंचमी के दिन निकाली जाने वाली गेर दुनियाभर में पहचान बना चुकी है. इंदौर की गेर 30 मार्च को निकलने वाली है

प्रशासन का अनुमान है कि इस बार गेर में लाखों लोग शामिल होंगे. जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. 

माना जाता है कि इंदौर में गेर की परंपरा तीन सौ साल पुरानी है. होलकर राजघराने के लोग रंगपंचमी के दिन बैलगाडिय़ों से फूल और गुलाल आम नागरिकों पर डालते थे.

लगभग 100 साल पहले इसे सामाजिक रूप से सार्वजनिक जगहों पर मनाने की शुरुआत हुई. इस कड़ी में कई आयोजन जुड़ते गए.

मल्हारगंज क्षेत्र में कुछ लोग खड़े हनुमान के मंदिर में फगुआ गाते थे और एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाते थे.