हेमंत शर्मा, इंदौर। लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद होते ही दोनों राष्ट्रीय दल (भाजपा और कांग्रेस) के नेताओं का एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है। वहीं अब प्रदेश में कचरा वार की भी शुरुआत हो चुकी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल के कचरा वाले बयान पर कांग्रेस के पूर्व नेताओं का पलटवार भी शुरू हो गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक विशाल पटेल ने सत्यनारायण पटेल पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जनता उन्हें पांच बार चुनाव में ठुकरा चुकी है तो जनता अच्छे से जानती है कि कचरा कौन है।
दरअसल एक दिन पूर्व कांग्रेस नेता सत्यनारायण पटेल ने बीजेपी में शामिल हो रहे कांग्रेस नेताओं को कचरा बताया था। इसी के पलटवार में विशाल पटेल ने ये बयान दिया है। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि जो राम के मार्ग को अपना रहे हैं, राम को अपना रहे हैं, उन्हें कचरा कहना राम को कचरा कहने के समान है। विशाल पटेल ने कहा कि आने वाले दो से तीन दिनों में सांवेर देपालपुर और महू से कई कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं और वह इंदौर में एक बड़ा कार्यक्रम कर देपालपुर के कई कांग्रेस नेताओं को बीजेपी में शामिल करवाएंगे। विशाल पटेल ने यह भी कहा कि मुझे कांग्रेस से कभी लोकसभा चुनाव लड़ने का ऑफर नहीं मिला और वह भी जानते हैं कि डूबती नैया में वह कभी पर नहीं रखेंगे।
सत्यनारायण पटेल ने कांग्रेस को बताया था कचरा
कल मंगलवार को इंदौर में सत्यनारायण पटेल ने कहा था कि मालवा में एक कहावत है, गांव का कचरा घोड़े को डालते हैं और शहर का कचरा टेंचिंग ग्राउंड में। कांग्रेस का कचरा बीजेपी में डाल रहे हैं। जिसे वह टेंचिंग ग्राउंड पर प्रोसेस के लिए पहुंचते हैं और प्रोसेसिंग के बाद उसकी खाद बनाई जाती है। खाद बनने के बाद उस खाद से हम देश में हरियाली लाएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक