Lok Sabha Elections 2024. समाजवादी पार्टी ने एक और उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इस बार फिर पार्टी ने छह उम्मीदवारों के टिकट का ऐलान किया है. पार्टी ने संभल (8) से जियाउर्रहमान बर्क, बागपत (11) से मनोज चौधरी, गौतम बुद्ध नगर (13) से राहुव अवाना, पीलीभीत (26) से भगवत सरन गंगवार, घोसी (70) से राजीव राय और मिर्जापुर (79) से राजेंद्र एस बिंद को उम्मीदवार बनाए हैं.
सपा ने अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी की ओर से जारी की गई लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. इसमें वरुण गांधी की सीट पीलीभीत से भगवत सरन गंगवार, घोसी से राजीव राय, संभल से जियाफर्रहमान, बागपत से मनोज चौधरी, गौतमबुद्ध नगर से राहुल अवाना और मिर्जापुर से राजेंद्र बिंद को बतौर उम्मीदवार उतारा गया है.
सपा की छठी सूची सामने आने के बाद उम्मीदवारों की कुल संख्या 49 हो गई है. इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनी समाजवादी पार्टी की वास्तविक सीटें सिर्फ 41 ही होंगी, क्योंकि गठबंधन के बाद वाराणसी की सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है. वहीं, इंडिया गठबंधन की सहयोगी अपना दल (कमेरावादी) ने जिन 3 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है, उनमें एक मिर्जापुर की सीट भी शामिल है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक