चंकी बाजपाई, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आम जनता तो आपराधिक वारदातों से असुरक्षित है ही, लेकिन अब लगता है की बदमाश पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्श रहे हैं। शहर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक पुलिस वाले के साथ साधु के वेश में आए कुछ बदमाशों द्वारा लूट की वारदात कर फरार हो गए। पूरे मामले में पुलिस ने पुलिसकर्मी की शिकायत पर आसपास लगे सीसीटीवी देखने शुरू कर दिए हैं।
दरअसल पुरा मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र के शिक्षक नगर स्थित रोड का है। जहां पर रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले पुलिसकर्मी गोपाल बर्डे को पहले चार पहिया वाहन में सवार साधु के वेष में कुछ युवकों द्वारा धार्मिक स्थल का पता पूछा गया। जब पुलिसकर्मी वाहन के नजदीक गए तो उन्होंने इशारा करते हुए आगे धार्मिक स्थल होना बताया।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में लगी भीषण आग, कंप्यूटर, दस्तावेज और फर्नीचर जलकर राख
फिर युवकों ने हाथों में पहनी हुई घड़ी मांगी और कार के पीछे बैठे धूनी लगाए हुए एक व्यक्ति ने घड़ी में जादू टोना किया और रुद्राक्ष दिया। फिर आशीर्वाद लेने के लिए कहा जैसे ही फरियादी ने आशीर्वाद लेने के लिए अपनी गर्दन को कार की खिड़की में झुकाया वैसे ही उनके गले से सोने की चैन उतार कर युवक फरार हो गए। पूरे घटनाक्रम को लेकर थाने पर शिकायत की गई है। पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर पास में लगे सीसीटीवी को खंगाला तो उसमें वहां तेजी से जाता हुआ नजर आ रहा है जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक