इलेक्टोरल बॉन्ड और कांग्रेस के अकाउंट को फ्रीज किए जाने को लेकर में दिल्ली में कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. जिसमें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी मौजूद हैं. वहीं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे हैं.
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पार्टी के बैंक अकाउंट्स को फ्रीज कर दिया गया है. सत्ताधारी दल ऐसा इसलिए कर रहा है ताकि कांग्रेस चुनाव ना लड़ पाए. खरगे ने कहा कि हमें लोकतंत्र को बचाना है और सभी को एक समान मौका मिलना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी का देश के संसाधनों, मीडिया और संवैधानिक और न्यायिक संस्थानों पर कंट्रोल हो गया है. खड़गे ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने कभी भी टैक्स नहीं दिया. टैक्स सिर्फ कांग्रेस से मांगा गया. चुनावी चंदे पर जो भी हुआ वो चिंताजनक है. हमारे बैंक खातों पर हमला किया गया है.
वहीं पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये हमारे बैंक अकाउंट पर हमला नहीं हुआ है, ये लोकतंत्र पर हमला है. बैंक अकाउंट फ्रीज करना गंभीर मामला है.
कांग्रेस पर क्रिमिनल अटैक हुआ है- राहुल
वहीं राहुल गांधी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पर क्रिमिनल अटैक किया गया है. जिसे पीएम मोदी और गृहमंत्री द्वारा कराया गया है. राहुल ने कहा कि भारत में लोकतंत्र नहीं बचा है. चुनाव से ठीक पहले हमारे खातों पर हमला किया गया है. हम सही से चुनाव प्रचार नहीं कर पा रहाे हैं. कांग्रेस का बहुत नुकसान हो चुका है. हमारे सभी खाते फ्रीज कर दिए गए हैं. वहीं राहुल ने देश के लोकतांत्रिक संस्थाओं पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि इतन सब होने के बाद भी हमारी संवैधानिक संस्थाएं चूं तक नहीं कर रही.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक