दिड़बा मंडी. गांव गुज्जरां में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 5 अस्पताल में भर्ती हैं. गांव गुज्जरां के निर्मल सिंह (42), जगजीत सिंह (30), भोला सिंह (50) और परगट सिंह (42) ने पिछती रात गांव के ही किसी व्यक्ति से शराब लेकर पी थी. जिससे, उनकी हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हाई पावर जांच कमेटी का चेयरमैन एसडीएम दिड़बा को लगाया गया है. जबकि डीएसपी दिड़बा, सीनियर मैडीकल अधिकारी दिड्बा और ईटीओ दिड़बा (आबकारी) को सदस्य लगाया गया है. उन्होंने बताया कि इस टीम की रिपोर्ट के बाद जिम्मेदार व्यक्तियों खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा प्रशासन ने गांव गुज्जरां में घर-घर सर्वेक्षण शुरू करवा दिया है कि किसी व्यक्ति की सेहत बिगड़ने पर तुरंत मैडीकल सुविधा मुहैया करवाई जा सके.
एसएसपी सरताज सिंह चहल ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम गांव पहुंची और कथित आरोपियों के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद सुखविंदर सिंह सुखी और मनप्रीत सिंह मनी को गिरफ्तार किया गया है. जो गांव के ही रहने वाले हैं. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
- लव जिहाद के विरोध में सड़कों पर उतरा हिंदू समाज, बड़ी संख्या में शामिल हुई महिलाएं, पुतला दहन कर कहा- यह सब नहीं चलेगा
- राज्य निर्वाचन आयोग ने पुलिस और वन विभाग से मांगा स्पष्टीकरण, आचार सहिंता के दौरान ट्रांसफर-पोस्टिंग करने पर जारी किया नोटिस
- विदिशा के छात्र करेंगे प्रधानमंत्री मोदी से ‘परीक्षा पर चर्चा’: टीचर के साथ दिल्ली रवाना, स्कूल के होनहार छात्र है हर्ष
- राजधानी में गैंगवार में चले चाकू, दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल, पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज…
- दुकान मालिक की तरकीब आई कामः चोर को पकड़ने लगाए गुमशदा के पोस्टर से पकड़ा गया आरोपी, कंप्यूटर सेंटर में की थी 2 लाख की चोरी