जगराओं. बस स्टैंड तहसील चौक के पास लगाए नाके पर गाड़ियों की तलाशी के दौरान एक कार से पुलिस को 40.25 लाख रुपए बरामद हुए. कार मोगा से लुधियाना की तरफ आ रही थी. पुलिस ने कार चालक को रुकने के लिए कहा तो उसने कार सिधवां बेट रोड की ओर से भगा ली और कार चालक अपने 2 साथियों के साथ भाग गया.
पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो लाखों रुपए के बंडल देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए. ट्रैफिक कर्मचारियों ने मौके पर डीएसपी ट्रैफिक मनजीत सिंह व डीएसपी सिटी जसजोत सिंह को जानकारी देते एसएचओ सिटी सुरिंदर सिंह. बुलाया. एसएचओ सिटी सुरिंदर सिंह ने बताया कि 40 लाख 25 हजार 850 रुपए बरामद हुए थे, जिन्हें मालखाने में अधिकारियों के कहने पर जमा करवा दिया गया है.
एसएचओ के मुताबिक पुलिस की ओर से कार छोड़ कर फरार हुए तीनों नौजवानों की भी पहचान कर ली गई है, जिसमें एक गाड़ी का मालिक भी है. उन्होनें बताया कि पैसों से भरी कार छोड़कर भागे नौजवानों में जतिश ग्रोवर, योगेश कुमार व रोहित सेठी (तीनों वासी फिरोजपुर) थे.
लाखों रुपए कार से मिलने को लेकर पुलिस की ओर से इंकम टैक्स विभाग के अधिकारियों को लिखित में भेजकर इस सारे मामले की जांच करने की बात कही है. पुलिस अब जांच में जुटी है कि आखिर इस रकम को कहां ले जाया जा रहा था.
- राजीव कुमार हो रहे हैं रिटायर, कौन बनेगा मुख्य चुनाव आयुक्त? कैसे होता है मुख्य चुनाव आयुक्त का चयन?
- Rajasthan Politics: ‘यमुना जल समझौता राजस्थान के साथ अन्याय है’, डोटासरा ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
- लव जिहाद के विरोध में सड़कों पर उतरा हिंदू समाज, बड़ी संख्या में शामिल हुई महिलाएं, पुतला दहन कर कहा- यह सब नहीं चलेगा
- राज्य निर्वाचन आयोग ने पुलिस और वन विभाग से मांगा स्पष्टीकरण, आचार सहिंता के दौरान ट्रांसफर-पोस्टिंग करने पर जारी किया नोटिस
- विदिशा के छात्र करेंगे प्रधानमंत्री मोदी से ‘परीक्षा पर चर्चा’: टीचर के साथ दिल्ली रवाना, स्कूल के होनहार छात्र है हर्ष