यह है दुनिया का सबसे महंगा खजूर, जानिये भारत में कितना है Rate…

रमजान शुरू हो चुका है और मुस्लिम भाई-बहन रोजा रख रहे हैं.

रोजा रखने के दौरान लोग सहरी और इफ्तार के वक्त खजूर जरूर खाते हैं.

रमजान के दिनों में खजूर का विशेष महत्व है, और खजूर हमारे सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है.

बाजार में कई वैरायटी और दाम के खजूर मिलते हैं, लेकिन क्या आप जानते है दुनिया के सबसे महंगे खजूर के बारे में...

सउदी अरब के मदीना शहर में पाई जाने वाली अजवा या मदीना खजूर केवल मदीना में ही उगाई जाती है

खजूर की पैदावार मुख्य रूप से गर्मियों में होती है, खजूर की खेती का समय मई से लेकर अक्टूबर तक होता है

एक अजवा खजूर के पेड़ में करीब 22-23 किलो तक अजवा खजूर का पैदावार होता

हर जगह खजूर की अलग-अलग रेट है, भारत में आपको 3000 से 4000 तक प्रति किलो अजवा खजूर मिलता है

दुनियाभर में पाए जाने वाले खजूर की कीमत 100 रुपये से लेकर 5000 रुपये प्रति किलो तक होती है

Iftar में कुछ मीठा खाने का है मन, तो बनाएं पनीर के लड्डू …