बठिंडा। लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है। आयोग ने बठिंडा, फाजिल्का, पठानकोट समेत पांच जिलों के एसएसपी बदले हैं।


बठिंडा के मौजूदा एसपी हरमाणवीर सिंह गिल के मामले में चुनाव आयोग में शिकायत की गई कि उनके बड़े भाई एक राजनेता हैं और मौजूदा सांसद भी। चुनाव आयोग ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उनका तबादला कर दिया है। फिलहाल अभी बठिंडा में नए एसएसपी का तैनाती नहीं की गई है।


इसके अतिरिक्त, आयोग ने निर्वाचित राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ उनकी रिश्तेदारी या पारिवारिक संबंध को देखते हुए पंजाब में एसएसपी बठिंडा और असम में एसपी सोनितपुर के स्थानांतरण का भी निर्देश दिया है।

जिले में डीएम और एसपी का पद क्रमशः भारतीय प्रशासनिक और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के लिए है। इसमें कहा गया है कि जहां भी प्रमुख राजनेताओं के रिश्तेदार डीएम या एसपी के रूप में कार्यभार संभाल रहे थे, उन्हें भी ट्रांसफर कर दिया गया है।