दिल्ली. लगता है मोदी मंत्रिमंडल के मंत्रियों के पास उल्टे-सीधे बयान देने के अलावा कोई काम नहीं रह गया है. केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राम मंदिर जरूर बनना चाहिए.
उन्होंने कहा कि जनसंख्या का मुद्दा कैंसर की दूसरी स्टेज की तरह है. यदि इसके बारे में जल्द कानून नहीं लाया गया तो यह लाइलाज हो जाएगा. मंत्री जी ने ज्ञान दिया कि भारत के मुसलमान भी राम के वशंज हैं. गौरतलब है कि राज्यमंत्री गिरिराज सिंह बागपत में जनसंख्या नियंत्रण कानून के संबंध में रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. इस रैली में कई जिलों से लोग पहुंचे.
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बने तो हर समाज के लोग इससे लाभान्वित होंगे. फाउंडेशन ने चार साल से देशभर में डीएम, विधायकों के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे हैं ताकि जनसंख्या नियंत्रण किया जा सके. सांसदों से भी प्रधानमंत्री के लिए ज्ञापन भेजे हैं.
जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए बागपत शहर में जनसंख्या नियंत्रण कानून रैली की गई. इसमें केंद्रीय राज्यमंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे.