इस शहर को भी कहा जाता है
City Of Lakes
, कपल्स की भी फेवरेट जगह
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को हम सभी सिटी ऑफ लेक्स (City Of lakes) के नाम से जानते हैं.
भोपाल में कुल 7 तालाब हैं. जिनमें पांच ऐतिहासिक तालाब हैं. जिनके बनने की कहानी काफी रोचक है.
ठीक इसी तरह एमपी के रीवा में भी कई तालाब हैं. रीवा को भी तालाबों की नगरी कहा जाता है.
गोविंदगढ़ तालाब, रानीतालाब चिरहुला मंदिर स्थित ऐतिहासिक तालाब के बाद रतहरा के तालाब को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है.
रीवा में सबसे बड़ा तालाब गोविंदगढ़ का तालाब है. सागर जैसे दिखने वाले इस तालाब की खूबसूरती देखने लायक है. 850 एकड़ के एरिया में ये तालाब फैला हुआ है.
रानीतालाब जिले का दूसरा ऐसा तालाब है. जिसे पर्यटकों के द्वारा काफी पसंद किया जाता है. तालाब के बीचो-बीच भगवान शिव का विशाल मंदिर है.
रानीतालाब शहर की एक ऐतिहासिक झील है. यह तालाब 15 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है. रीवा का यह स्थान कपल्स की फेवरेट जगह है.
चिराहुला मंदिर के बगल में भी 5 एकड़ से बड़े क्षेत्रफल में एक सुंदर सा तालाब है. सुबह-सुबह शहर के लोग सैर सपाटा करने यहां पहुंचते है.