ये है पक्षियों का सुसाइड पॉइंट, जहां हजारों की  संख्या में पक्षी देते हैं अपनी जान   

असम के दिमा हासो जिले की पहाड़ी में स्थित जतिंगा घाटी को पक्षियों का सुसाइड पॉइंट कहा जाता है।

7 से 10 बजे के बीच  करते हैं सुसाइड 

ये पक्षी शाम 7 से रात 10 बजे के बीच अचानक अंधेरा घिरने पर घोंसलों से बाहर हजारों की संख्या में आते हैं और टकराकर मर जाते हैं

पक्षी होने के कारण वे जाहिर है कि इमारत से कूदकर तो जान नहीं दे सकते, लेकिन वे तेजी से उड़ते हुए इमारतों या ऊंचे पेड़ों से जान-बूझकर टकरा जाते हैं जिससे तुरंत ही उनकी मौत हो जाती है

इंसानों की तरह तो पक्षी इमारत से कूदकर जान नहीं दे सकते, लेकिन वे तेजी से उड़ते हुए इमारतों और  ऊंचे पेड़ों से जान-बूझकर टकरा जाते हैं