Rajasthan News: जयपुर. प्रदेश में साल 2024 ज्यादातर दिन आचार संहिता में ही गुजरने वाले हैं. इस साल लोकसभा चुनाव के बाद नवंबर-दिसंबर में 128 निकायों में भी चुनाव होने हैं, जिसके चलते अक्टूबर के मध्य में आचार संहिता लागू हो सकती जो दिसंबर के मध्य तक लागू रहने की संभावना है.
इन निकायो में तीन नगर निगम, 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिकाओं सहित नवगठित 89 पालिकाओं में चुनाव होने हैं. हालांकि निकाय चुनाव की आचार संहिता संबंधित क्षेत्रों में लागू रहेगी. जिन क्षेत्रों में आचार संहिता लागू होगी वहां पर सरकारी योजनाओं को गति नहीं मिल पाएगी.
15 दिसंबर 2023 को सरकार गठन के बाद योजनाओं के क्रियान्वयन और कामकाज के लिए सरकार को 93 दिन का ही समय मिला है. अब 16 मार्च से 6 जून तक लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू की गई है जो पूरे 83 दिन रहेगी. ऐसे में लगभग पौने तीन माह कामकाज और योजनाएं प्रभावित होगी.
नवंबर-दिसंबर में इन निकायों में होने हैं चुनाव
नवंबर-दिसंबर में जिन निकायों में चुनाव होने हैं उनमें भरतपुर, बीकानेर और उदयपुर नगर निगम हैं. इसके अलावा ब्यावर, अलवर, भिवाड़ी, बांसवाड़ा, बाड़मेर, बालोतरा, चित्तौड़गढ़, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, झुंझुनूं, मकराना, पाली, सीकर, सिरोही और टोंक नगर परिषद के चुनाव होंगे.
साल 2025 की शुरुआत में पंचायत चुनाव
वही साल 2025 की शुरुआत में 6 हजार 759 ग्राम पंचायत के चुनाव होने हैं. हालांकि ग्राम पंचायत में केवल ग्राम पंचायत क्षेत्र में ही आचार संहिता लागू रहेगी. वहीं इसी साल नवंबर-दिसंबर में 21 जिला परिषद 222 पंचायत समितियों में चुनाव होंगे.
इन पालिकाओं में भी चुनाव
पुष्कर, नसीराबाद, थानागाजी, परतापुरगढ़ी, छबड़ा, मांगरोल, रूपवास, निंबाहेड़ा, रावतभाटा, राजगढ़, महुआ, सूरतगढ़, भीनमाल, बिसाऊ, पिलानी, फलौदी, कैथून, सांगोद, डीडवाना, सुमेरपुर, आमेट, नाथद्वारा, नीमकाथाना, खाटूश्यामजी, माउंट आबू, पिंडवाड़ा, शिवगंज, और कनोड़ नगर पालिका में भी चुनाव होने हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पतंग की डोर ने काटी ‘जिंदगी की डोर’: सिपाही की गर्दन में फंसा चाइनीज मांझा, गर्दन से बहा खून का फव्वारा, खौफनाक मंजर देख सहम उठे लोग
- यूनियन कार्बाइड के कचरे पर सियासत: पूर्व मंत्री पी सी शर्मा ने सरकार को घेरा, कहा- भोपाल में ही हो सकता था निपटारा
- ऑल इंडिया स्टील कांक्लेव 2.0 में आरती स्पंज एंड पॉवर लिमिटेड ने लिया हिस्सा, लोगों को सबसे बेहतर स्टील उपलब्ध करा रही कंपनी, 30 सालों से कायम है विश्वसनीयता
- महाराष्ट्र में होगा खेला! संजय राउत के ऐलान के बाद NCP नेता ने कह दी यह बड़ी बात, अकेले BMC चुनाव लड़ने का दिया था बयान
- जैन मुनिश्री सुधाकर जी महाराज पहुंचे प्राथमिक विद्यालय, विद्यार्थियों को गुस्सा और नशा न करने का दिलाया संकल्प, बोले- ‘मानव जीवन में ज्ञान का विकास अनिवार्य’