अखिलेश जायसवाल, रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की घोषणा के बाद विपक्षी पार्टियों का दूसरे नेताओं पर खींचातानी का दौर शुरु हो गया है. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें डौंडीलोहारा विधानसभा के भाजपा पूर्व विधायक व वर्तमान प्रत्याशी लालचंद महेंद्र सिंह टेकाम शराब पीकर नशे की हालत में सड़क पर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. वाइट शर्ट और नेवी ब्लू कलर की पैंट पहने हुए है. जिस जगह पर वो नशे की हालत में पड़े है उसी के ठीक पीछे एक मंदिर भी दिखाई दे रहा है. जहां से लोगों का आना जाना भी हो रहा है. उनके बगल में एक लाल कलर की बाइक भी खड़ी हुई है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
शराब के नशे में सड़क पर दिखे भाजपा नेता
बताया जा रहा है कि ये वीडियो विरोधी पार्टियों के द्वारा लाल चंद महेंद्र सिंह टेकाम की छवि धूमिल करने के लिए किया जा रहा है है. वो यह बताना चाह रहे है कि बीजेपी ऐसे प्रत्याशी को अपना उम्मीदवार बना रही है. जो शराब के नशे में सड़क पर पड़े हुए है. वीडियो वायरल होने के बाद से राजनीति गरमा गई है. कार्यकर्ताओं को आक्रोश दिख रहा है. नेता एक दूसरे के खींचातानी में लगे हुए है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है.
2016 का है मामला
इस वीडियो की लल्लूराम डॉट कॉम ने पड़ताल करनी चाही तो पता चला कि यह वीडियो 2016 का है. उस वक्त भाजपा के पूर्व विधायक लालचंद्र महेंद्र टेकाम पर नायब तहसीलदार की पत्नी ने शराब के नशे में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने पूर्व विधायक को गिरफ्तार भी कर लिया था. इस मामले में उन्हें 15 दिन के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया था. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश भी देखने को मिला था.
पूर्व विधायक ने दी सफाई
इस मामले लल्लूराम डॉट कॉम ने जब पूर्व विधायक व वर्तमान भाजपा प्रत्याशी लाल चंद्र महेंद्र सिंह टेकाम से फोन पर बातचीत की तो उन्होंने कहा कि ये सब विरोधी पार्टियों की चाल है. वो मेरी छवि धूमिल करना चाहते हैं. लेकिन उनके ऐसा करने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. क्षेत्र की जनता भली-भांती जानती है की कौन कैसा है. हम उनके सामने खरा उतरेंगे. विरोधियों की साजिश नाकाम होगी. हमने जब उनसे महिला द्वारा लगाया गया छेड़छाड़ के आरोप और जेल जाने पर बात की तो उन्होंने कहा कि इस मामले में कोर्ट ने हमें बरी कर दिया है. आप चाहे तो कागजात भी देख सकते है.
पड़ताल में सही निकला वीडियो
इस तरह लल्लूराम डॉट कॉम की पड़ताल में ये वीडियो सच निकला है. शराब के नशे में पूर्व विधायक का यह वीडियो 2016 में होली के समय का है. जो कि अब छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है.
देखिए वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=rXraeitx__A[/embedyt]