पुरुषोत्तम पात्रा,गरियाबंद. पैलिखण्ड से लगा देवधारा जलप्रपात इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जिस वजह से यहां के लोग घूमने के लिए जाते रहते है. इसी बीच मैनपुर के 10 से 12 दोस्त पिकनिक मनाने पहुंचे हुए थे. इन्हीं में से एक युवक दोपहर को नहाने जलप्रपात में नीचे उतरा था औऱ तेज बहाव के कारण बह गया. जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. उसकी तलाश की जा रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक यह मामला रविवार का है, जब कुछ दोस्त पिकनिक बनाने गए हुए थे. मौज मस्ती हो रही थी इसी बीच एक दोस्त जल प्रपात में नहाने के लिए नीचे उतर गया और पैर फिसल जाने की वजह से वह पानी की बहाव में बह गया. युवक की पहचान मैनपुर निवासी 24 वर्षीय प्रवीण सिन्हा के रुप में हुई है. इस घटना के बाद वहां मौजूद दोस्तों ने उसे ढूढंने की कोशिश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका.
जिसके बाद देर शाम इसकी सूचना मैनपुर पुलिस को दी गई. इलाका संवेदनशील होने के कारण पुलिस सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. इन परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस के पास कोई पुख्ता इंतजामात तो नहीं है, फिर भी जवान देवधारा जलप्रपात में खोजबीन के लिये डटे हुए हैं. युवक का पता नहीं चल सका है फिलहाल तलाश जारी है.