रायगढ़. भारतीय जनता पार्टी हाईकमान के 78 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही टिकट से वंचित नेताओं के समर्थकों के विरोध-प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हो गया है. इस कड़ी में रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के समर्थक 6 पार्षदों के पार्टी से इस्तीफा देने की बात सामने आ रही है. हालांकि, इसकी पुष्टि भाजपा जिलाध्यक्ष ने नहीं की है.
रायगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा हाईकमान ने वर्तमान विधायक रोशन अग्रवाल पर फिर से अपना भरोसा जताया है, जिसके बाद से पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के सर्मथकों में निराशा छा गई है. टिकट नहीं मिलने की जानकारी मिलते ही विजय अग्रवाल के समर्थकों का उनके निवास पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. एक-एक कर एकत्रित हुए कार्यकताओं ने विजय अग्रवाल को टिकट से वंचित किए जाने पर नारेबाजी कर अपना रोष व्यक्त किया.
6 पार्षदों ने दिया इस्तीफा
रायगढ़ नगर पालिका निगम के छह पार्षदों ने जिला अध्यक्ष जवाहर नायक के माध्यम से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा प्रेषित किया है. इस्तीफा देने वाले वालों में वार्ड 22 पार्षद कौशलेश मिश्रा, वार्ड 40 पार्षद अरुण देवांगन, वार्ड 18 पार्षद दीबेश सोलंकी, वार्ड 2 पार्षद अशोक यादव, वार्ड 30 पार्षद मुक्तिनाथ और वार्ड 29 पार्षद लक्ष्मण महिलांगे शामिल हैं. इन पार्षदों ने वर्तमान विधायक रोशन अग्रवाल की कार्यशैली को लेकर स्थानीय लोगों में रोष और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार को वजह बताया है.
जिलाध्यक्ष ने किया इंकार
भाजपा के 6 पार्षदों के पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिए जाने की खबर को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर नायक ने से अनभिज्ञता जताई है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि रोशन अग्रवाल को टिकट दिए जाने के विरोध में आने वाले देने में और भी भाजपा नेता इस्तीफा दे सकते हैं.