आकिब खान, हटा (दमोह) बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नाम से हजारों रुपए की अवैध वसूली करने वाले एक युवक को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पकड़ा गया है। इस बात का खुलासा खुद शास्त्री ने कथा के दौरान किया है। उन्होंने कथा सुनने पहुंचे लोगों से कहा कि मेरे नाम पर पैसे देकर किसी के झांसे में मत आना। हम सीधे सच्चे आदमी है। हर किसी के साथ फोटो खिंचवा लेते हैं। लेकिन कुछ लोग उस फोटो को दिखाकर फ्रॉड गिरी करते हैं और लोगों से कहते हैं कि हम तो गुरु जी के बगल में ही सोते हैं, उनके साथ खाना खाते हैं।
देश के इतिहास का सबसे पुराना शिवलिंग मिलाः चौमुखनाथ मंदिर में मिले गुप्कालीन समय के अवशेष, ASI की खुदाई जारी
शास्त्री ने कथा के दौरान कहा आज हमने एक आदमी को पकड़ा है, जो लोगों को हमसे मिलवाने के नाम पर 5 हजार और 10 हजार रुपए लेता था। उसने मेरे साथ कहीं फोटो खिंचवा ली होगी वह युवक हटा का रहने वाला है। उसका नाम बृजेंद्र उर्फ पप्पू दुबे है। वह अपने आप को मेरा सेवादार बता कर हजारों लोगों से 5 हजार रुपए गुमराह करके ले चुका है। अब हम उसकी एफआईआर करने वाले हैं। हम उसे नहीं छोड़ेंगे। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमें भगवान ने धर्म का मार्ग धन कमाने के लिए नहीं, बल्कि धर्म के मार्ग से सनातन को बढ़ाने के लिए दिया है।
आचार संहिता से बेखबर नेताजी, पुलिस ने काटा चालान, कार पर लगी पदनाम की प्लेट भी हटवाई
उन्होंने अपने शिष्यों से कहा कि जो हमारी बात सुन रहे हैं, तो हमने जिसका नाम बताया है उसकी एफआईआर करो। हमारे पास उसके फैक्ट है। उसने हमारे नाम से लोगों को ठगा है। ऐसे लोगों को तत्काल जेल भिजवाओ। हम ऐसा बिल्कुल नहीं होने देंगे। जानकारी के अनुसार बृजेंद्र नाम का यह युवक हटा के कनकतला गांव का रहने वाला है, जो क्षेत्र में भी लोगों को अपने आपको धीरेंद्र शास्त्री का करीबी बताता है। हालांकि धीरेंद्र शास्त्री के शिष्यों के द्वारा यूपी के मुरादाबाद में ही उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक