Rajasthan News: खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने होली के त्यौहार को देखते हुए सख्त हो गई है। विभाग की टीमें मिठाई, पनीर, घी आदि खाद्य पदार्थों की दुकान एवं प्रतिष्ठानों पर छापेमार कार्रवाई कर रही है। आज इसी के तहत धौलपुर शहर के प्रमुख बाजारों में की गई कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदम सिंह परमार के अनुसार होली के त्यौहार को लेकर मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने धौलपुर शहर के बाड़ी रोड एवं मावा मार्केट में कार्रवाई को अंजाम दिया है।

मावा और पनीर मिलावट युक्त भी पाया गया है, साथ ही अन्य खाद्य पदार्थों में भी मिलावट किए जाने की संभावना है। रिपोर्ट के आधार पर ही मिलावटखोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।

कार्रवाई के दौरान बाजार के अधिकांश खाद्य वस्तुओं के विक्रेता दुकान एवं प्रतिष्ठानों को बंद कर भाग गए। नकली खाद्य वस्तु के विक्रेताओं में हड़कंप मच गया।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें