राजकुमार दुबे, भानुप्रतापपुर. दुर्गुकोंदल थाना क्षेत्र में वनकर्मियों से मारपीट का मामला सामने आया है. ग्राम कोण्डे के सरपंच पुत्र कैलाश राणा ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रैक्टर चालक को रोका और मारपीट कर टैक्टर लूटकर फरार हो गया. इसकी सूचना पर वनकर्मी घटना स्थल पहुंचकर आरोपियों को समझाने का प्रयास किया पर आरोपियों ने वनकर्मियों से मारपीट की, जिससे 6 कर्मचारी घायल हैं. इनमें दो की हालत गंभीर है. पुलिस ने मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
रेंजर मुकेश नेताम ने बताया कि वन विभाग द्वारा जब्त लकड़ी को भानुप्रतापपुर ले जाने के दौरान सरपंच पुत्र सहित कुछ युवकों ने ट्रैक्टर चालक को रोककर पीटा और ट्रैक्टर को छीन लिया. ट्रैक्टर चालक की सूचना पर साथ चल रहे वनकर्मी घटना स्थल पहुंचे और आरोपियों को समझाने की कोशिश की. इस दौरान युवकों ने वनकर्मियों के साथ मारपीट की, जिसमें 6 कर्मचारी घायल हो गए. इनमें दो वन कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. इन घायलों में एक को धमतरी में भर्ती कराया गया है.
गंभीर रूप से घायलों को वन कर्मचारी साथ लेकर दुर्गुकोंदल अस्पताल पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शेष आरोपियों की तलाश जारी है. चारों आरोपियों को भानुप्रतापपुर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक