दिल्ली शराब नीति केस में 3 घंटे की सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. PMLA कोर्ट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिमांड पर किसी भी वक्त फैसला सुना सकता है. इधर अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में विपक्ष एकजुट हो गया है. आज विपक्ष के कई नेता चुनाव आयोग में सरकार के खिलाफ शिकायत की है. इस दौरान अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा ये बहुत ही व्यापक और गंभीर मुद्दा है.
ED के रिमांड नोट में आप पार्टी को एक कंपनी बताया गया है. ED के रिमांड नोट में केजरीवाल को मास्टरमाइंड बताया गया है. ED ने लिखा है कि एक्साइज पालिसी बनाने में केजरीवाल की अहम भूमिका है. रिश्वत के तौर पर जो पैसा आया उस पैसे को गोवा चुनाव में लगाया गया. ईडी ने दावा किया है कि विजय नायर और मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर साउथ लॉबी से पैसा लिया गया. सी अरविंद जो मनीष सिसोदिया के सचिव थे, उन्होंने अपने बयान में बताया कि मार्च 2021 में मनीष सिसोदिया ने सी अरविंद को केजरीवाल के घर पर बुलाया और 30 पेज का GOM ड्राफ्ट दिया. उस समय सतेंद्र जैन और अरविंद केजरीवाल वहीं मौजूद थे.
होली नहीं मनाएगी आम आदमी पार्टी
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने बताया कि 26 मार्च को आम आदमी पार्टी पीएम आवास का घेराव करेगी. कल दिल्ली के शहीदी पार्क में आप के सभी दिल्ली विधायक, पार्षद और इंडिया गठबंधन के अलग-अलग नेता तानाशाही के खिलाफ शपथ लेंगे. इतना ही नहीं आप केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ होली कार्यक्रम नहीं मनाएगी और लोगों से जगह-जगह मिलकर देश को बचाने की अपील करेगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक