Rajasthan Loksabha Election: राजस्थान में लोकसभा चुनाव-2024 के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इसके लिए 20 मार्च से नामांकन का दौर शुरू हुआ था। चुनाव आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार 27 मार्च तक नामांकन भरा जा सकता है। इस बीच कल यानी कि 23 मार्च से तीन दिन के लिए नामांकन बंद हो जाएगा। बता दें कि 23, 24 और 25 मार्च को राजकीय अवकाश के कारण लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन नहीं होगा।
राजस्थान पहले चरण में 12 सीटों पर मतदान होना है। जिसके लिए अभी नामांकन जारी है। पिछले तीन दिनों में राजस्थान में 9 उम्मीदवारों ने 10 नामांकन पर्चा दाखिल किया है। शुक्रवार को कुल 7 प्रत्याशियों ने नामांकन प्रस्तुत किए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के अनुसार शुक्रवार को गंगानगर, बीकानेर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर और दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 1-1 प्रत्याशी ने अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए हैं।
पूर्व में जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन प्रस्तुत करने वाले एक प्रत्याशी ने एक अतिरिक्त नामांकन पत्र प्रस्तुत किया है। इस प्रकार से अब तक जयपुर और जयपुर ग्रामीण लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 2-2 प्रत्याशी नामांकन प्रस्तुत कर चुके हैं।
28 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होगी वहीं। 30 मार्च तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 19 अप्रैल को मतदान होगा और 4 जून को मतगणना होगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- ‘कोई ये न समझे कि मुंह में या जेब में रख लेंगे’, सिंधिया के सामने MLA पन्नालाल शाक्य बोले- ‘हम महाराज साहब और…’, सुनाई ‘अतापी और वतापी’ की कहानी
- सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा को दी 2 हजार करोड़ सौगात, 180 योजनाओं का किया शिलान्यास एंव उद्घाटन
- Delhi Election: चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष ने छोड़ा पार्टी का साथ, AAP का थामा हाथ
- IND vs ENG T20I Series: टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! स्टार गेंदबाज की लंबे समय बाद वापसी
- पति, पत्नी, वो और खूनीखेलः पत्नी के साथ अवैध संबंध होने का हुआ शक, फिर दोस्त ने जिगरी यार को सुला दी मौत की नींद, हैरान कर देगी हत्या की वारदात