लुधियाना. रेलवे अब डिजिटलीकरण को और भी अधिक प्रभावी तरीके से प्रयोग करने पर जोर दे रही है। इसके अंतर्गत अब हर चीजों का भुगतान ऑनलाइन तरीके से किया जा सकेगा। इसके अंतर्गत अब बिना टिकट यात्रा करने वालों से भी रेलवे ऑन लाइन जुर्माना वसूलने की तैयारी में है।
पंजाब में अब रेलवे डिजिटल सेवा के बारे में कई नई पहल करने वाला है। इसके अंतर्गत फिरोजपुर रेल मंडल के डीआरएम संजय साहू ने बताया कि आधुनिक युग में डिजिटल सेवा होना जरूरी है। इसलिए रेलवे ने डिजिटल प्रक्रिया को मजबूत तरीके से प्रयोग करने का फैसला किया है। इसके अंतर्गत लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, बठिंडा, मोगा, व्यास आदि स्टेशन पर डिजिटल सेवा शुरू की जा रही है। लुधियाना में बुक स्टाल, पार्किंग, शौचालय आदि में भी डिजिटल भुगतान किया जा सकेगा। इसके लिए सभी स्टेशनों पर व्यवस्था दुरुस्त कर दी गई है।
एक अप्रेल से यह होगी सुविधा
आपको बता दें की इस क्रम में एक अप्रैल से रेलवे में खाना की बुकिंग, टिकट बुकिंग और पार्किंग तक सभी जगह आननलाइन भुगतान की सुविधा शुरू की जा रही है। साथ ही ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से भी रेलवे अब क्यूआर कोड स्कैन करवाकर जुर्माना वसूलेगा ताकि यात्रियों को और असुविधा न हो व पारदर्शिता रहे। इससे टीटीआई भी यात्रियों से मनमानी पैसा वसूल नहीं पाएंगे।
- OMG! बकरी ने अजीबो-गरीब चेहरे वाले बच्चे को दिया जन्म, बाहर निकली आंख, बिना नाक देख हैरान हुए ग्रामीण, अब मान रहे देवता का संकेत
- ‘मौत’ की शादी: ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ी बोलेरो, मौके पर 3 की चली गई जान, 8 लोग गंभीर रूप से घायल
- Odisha News: हैवानियत की हद्दे पार, अनुगुल में एक बेटा ने 70 वर्षीय मां को पीट-पीटकर मार डाला…
- Adani Bribery Case: अदानी पर कार्रवाई के बजाए बचा रही केंद्र सरकार: कांग्रेस
- राजधानी में “स्वर विज्ञान” पर विशेष प्रवचन, मुनिश्री सुधाकर ने कहा- स्वर विज्ञान के ज्ञान से प्राप्त किया जा सकता है सुख सौभाग्य